ब्रेकिंग
CM ने कहा – समावेशी विकास और सुशासन से बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़, पंडरिया के समग्र विकास के लिए की कई मह... प्रदेश के 50 प्रतिशत ग्रामों को दुग्ध नेटवर्क से जोड़ेंगे : मुख्यमंत्री मोहन यादव लोहड़िया रामपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री, पौधारोपण कर जल व पर्यावरण संरक... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से पहुंचे अंबिकापुर, जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत बेंगलुरु-सूरत के बाद लुधियाना, MP में निवेश के लिए CM मोहन यादव के नेतृत्व में रोड शो कल फिक्स रूट से नहीं गए, दूसरी ओर ले जाने लगे ताजिए का जुलूस और तोड़ दी बैरिकेडिंग… पुलिस ने भांजी लाठि... FAKE है सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाला वीडियो, कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR हिंदी बनाम मराठी जैसी कोई बात नहीं… आदित्य ठाकरे ने बताया महाराष्ट्र में असली विवाद क्या है? केरल में निपाह वायरस से 18 साल की लड़की की मौत, निगरानी में आए 383 लोग, इन जिलों में हाई रिस्क खत्म हुआ 85 साल का सफर, रानी-काजोल के दादा के फिल्मिस्तान स्टूडियो को लेकर भावुक हुए महेश भट्ट
उत्तरप्रदेश

UP का गुस्सेबाज दरोगा… टोपी लगाना भूला जवान तो धुन डाला, थाने में शिकायत पर एक्शन में कप्तान

उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है. यहां की पुलिए एक बार फिर एक दरोगा की हरकत की वजह से चर्चा में है. इस दरोगा ने मामूली सी बात पर आधी रात को सरेराह एक पीआरडी जवान की पिटाई कर दी है. इस संबंध में पीआरडी जवान ने उसी थाने में दरोगा के खिलाफ शिकायत दी है. वहीं सूचना मिलते ही हरकत में आए एसपी अंबेडकर नगर ने दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

दरोगा की इस हरकत की वजह से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है. मामला अंबेडकर नगर के कटका थाना क्षेत्र में नौ मई की रात का हैं. कटका थाना में तैनात पीआरडी जवान चंद्रिका प्रसाद ने एसएचओ को दिए शिकायत में बताया कि घटना के वक्त उसकी ड्यूटी मुंडेरा में लगी थी. इसी दौरान पुलिस ऑफिस से मिले आदेश पर वह पीड़ितों का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल चला गया था. अभी मेडिकल की प्रक्रिया चल ही रही थी कि रात में करीब डेढ़ बजे शराब के नशे में धुत दरोगा अरविंद सिंह पहुंच गए.

अस्पताल में छूटी थी टोपी

पीआरडी जवान के मुताबिक उन्होंने जबरन उसे बाइक पर बैठाया और रफीगंज आ गए.यहां उन्होंने उसे टोपी लगाने को कहा और जब पीआरडी जवान ने बताया कि उसकी टोपी तो अस्पताल में ही छूट गई. इतनी सी बात पर दरोगा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बुरी तरह पिटाई करने के बाद दरोगा उसे वहीं छोड़ कर चले गए. पीड़ित के मुताबिक वहां से वापस लौटने के बाद उसने थाने में तहरीर दी है. कटका थाना प्रभारी प्रेमचंद्र के मुताबिक मामला उनके संज्ञान में है और दो दिन पहले का है. उन्होंने बताया कि दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है.

पुलिस की छवि पर लगा दाग

बता दें कि अंबेडकर नगर के एसपी केशव कुमार ने जिले में चार्ज लेने के साथ ही पुलिस की छवि सुधारने की कवायद शुरू की थी. उनकी कोशिश है कि थाने में आने वाले हरेक फरियादी की पूरी बात सुनी जाए और हर आदमी को पूरा न्याय मिले. एसपी के इन प्रयासों का असर भी दिख रहा है, लेकिन एक दरोगा की इस घटिया करतूत की वजह से पूरे महकमे का सिर शर्म से झुक गया है. अभी हाल ही में इसी तरह का एक और मामला आया था. वह मामला टांडा कोतवाली पुलिस का था. जहां चाय के दुकानदार और उसकी पत्नी की पिटाई की गई थी.

Related Articles

Back to top button