ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
देश

गाड़ी हटाने को तो कहा था, कार सवार ने ठेकेदार को घोंप दिया चाकू; हैरान कर देगी वजह

झारखंड की राजधानी रांची में रातू रोड फ्लाईओवर पर एक कार चालक ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने ठेकेदार पर चाकू से वार किया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है.घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, रांची के रातू रोड फ्लाईओवर के नीचे माउंट मोटर गली के पास ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान नीरज कुमार नामक व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां पहुंचा और गाड़ी को वहां खड़ा करने लगा, जहां निर्माण का काम चल रहा था. यह देख काम करवा रहे ठेकेदार मुकेश कुमार ने उसे गाड़ी वहां से हटाने को कहा.

इतना सुनते ही कार चालक नीरज कुमार आग बबूला हो उठा. फिर उसने चाकू निकालकर मुकेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें गंभीर हालत में रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुकेश के हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. फिलहाल पूरे मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले भी हो चुकी हैं चाकूबाजी की घटनाएं

साथ ही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. बता दें कि प्रदेश की राजधानी रांची में सरेआम चाकू बाजी किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इस घटना से कुछ दिन पहले रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ीखान के पास आइसक्रीम और मिल्कशेक खिलाकर पैसे मांगने पर दिलखुश नामक दुकानदार को बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया था.

Related Articles

Back to top button