ब्रेकिंग
सिवनी में महिलाओं ने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन? बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला...
हिमाचल प्रदेश

‘सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’, आतंकी हमले में कश्मीरी ड्राइवर ने बचाई टूरिस्ट की जान, बताया आगे क्या होगा!

कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में बीते मंगलवार को जो हुआ, वह सिर्फ कुछ बेकसूर लोगों की जान लेना नहीं था, बल्कि उस हर कश्मीरी के दिल पर भी एक गहरी चोट थी जो अमन चाहता है. इस बीच, एक कश्मीरी ड्राइवर आदिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने आतंकी हमले के दौरान एक अनजान परिवार की जान बचाई. आदिल ने ऑन कैमरा अपना दर्द बयां करते हुए कहा, गलती एक ने की, सजा हम सबको भुगतनी पड़ेगी. इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में महाराष्ट्र से आए पर्यटकों में शामिल एक महिला को ड्राइवर आदिल की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है. महिला ने बताया कि कैसे आतंकी हमले के दौरान आदिल ने उनके परिवार की मदद की. उन्हें न सिर्फ अपने घर में पनाह दी, बल्कि खाना भी दिया और उनकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा.

‘गलती एक ने की, सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’

इसके बाद आदिल अपना दर्द बयां करते हुए कहते हैं, इस हमले की वजह से पूरे कश्मीर की इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ेगा. स्ट्रीट वेंडर से होटल मालिक तक, सब प्रभावित होंगे. उन्होंने आगे कहा, यह इंसानियत का कत्ल है. मासूम बच्चे अपने परिवार के साथ घूमने आए थे. उन्हें क्या पता कि ऐसा हो जाएगा. गलती एक ने की, सजा सबको भुगतनी पड़ेगी.

कश्मीरी ड्राइवर ने बयां किया दर्द

@ItsKhan_Saba एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, ये कैब ड्राइवर आदिल हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र की एक फैमिली की जान बचाते हुए उन्हें अपने घर में शरण दिया, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की. जाहिर है, पाकिस्तानी आतंकियों की कायरना हरकत से कश्मीरियों में काफी आक्रोश है. इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग केवल आतंकियों के खात्मे की ही बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि हर उस इंसान से मोदी सरकार को बदला लेने को कह रहे हैं, जिनकी वजह से पहलगाम में 28 निर्दोषों की जान गई.

बता दें कि कश्मीर का पर्यटन उद्योग 2024 में 12,000 करोड़ रुपए का रहा था. राज्य की कुल अर्थव्यवस्था में 8 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले टूरिज्म की है. ऐसे में यहां कई लोगों की रोजी-रोटी पर्यटकों से चलती है. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले ने उनकी आजीविका पर संकट खड़ा कर दिया है.

Related Articles

Back to top button