ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
हिमाचल प्रदेश

जून के महीने में हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी, कई जिलों में बारिश; जाने अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

देश के मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में जून के महीने में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मैदानी क्षेत्रों में शनिवार रात हुई बरसात के बाद आज मैसम साफ है. राज्य के मनाली में रुक-रुककर बरसात देखने को मिल रही है. मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फ गिरी है. अब पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं.

हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी की वजह से लाहौल-स्पिती के केलंग, कुकुमसेरी और ताबो जैसे ऊंचाई वाले इलाकों का तापमान गिरा है. केलंग में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जोकि प्रदेश में सबसे कम है. कुकुमसेरी में तापमान 5.7 और ताबो में 6.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान की बात करें तो 13.11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मनाली में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तक गिरा

मनाली में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. प्रदेश का एवरेज तापमान समान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. चंबा में आज सुबह तड़के बरसात देखने को मिली. किन्नौर के आसमान में हल्के बादल रहे. बीते 24 घंटों में चंबा के भरमौर में सबसे ज्यादा बारिश हुई. यहां बीते 24 घंटों में 14 मीमी बारिश हुई. राज्य के अलग-अलग इलाकों में आंधी भी चली. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पांच जून तक येलो अलर्ट जारी किया है.

राज्य में अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

राज्य में अगले पांच दिनों में अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली चमक सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के चलने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. आज और कल राज्य के ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर गरज के बरसात और 30-40 किमी की प्रति घटें की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

वहीं तीन और चार जून को राज्य में बादल अधिक व्यापक रह सकते हैं. बिजली चमकने के साथ ही तेज हवाओं (40 से 50 किमी प्रति घंटा) के साथ बारसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पांच जून के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. छह और सात जून को मौसम सामान्य रहेगा.

Related Articles

Back to top button