सरकार के 3 साल पूरे होने पर बोले योगी-उ.प्र. ने हर क्षेत्र में बनाया रिकार्ड

लखनऊ: 19 मार्च को यूपी की सत्ता पर काबिज हुए योगी सरकार को 3 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉफ्रेंस कर सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को गिनाया। योगी ने कहा कि 3 साल में ही हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में रिकार्ड कायम किया है। प्रदेश के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया है। हमने चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम किया है।
इस दौरान योगी ने कहा कि हमारी सरकार के सुशासन के 3 साल पूरे हुए हैं। यूपी में बीते 3 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है। जबकि पिछली सरकारों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है।
-1 लाख 67 हजार गांवों में बिजली दी।
-सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त किया।
-पुलिस की बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई।
-यूपी की जनता को सस्ती दवाओं का लाभ मिल रहा।
-बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी उपलब्ध कराई।
-30 लाख लोगों को रोजगार दिए गए।
-33 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार दिया है।
-यूपी में 3 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ।
-हम 121 चीनी मिलें संचालित कर रहे हैं।
-गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया।
-ओडीओपी योजना शुरू की।