ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
देश

लखनऊ: KGMU में जूनियर डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, किया गया आइसोलेट

लखनऊ: केजीएमयू में कोराना पीड़ित मरीज का ईलाज कर रहे एक जूनियर डॉक्टर भी वायरस की चपेट में आ गया है। डॉक्टर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसे तत्काल आइसोलेट किया गया है। बता दें कि अब लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।

मंगलवार को नोएडा में भी मिले थे 2 कोरोना पॉजिटिव 
बता दें कि मंगलवार को नोएडा में भी कोरोना वायरस के 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। संक्रमित व्यक्ति  सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड स्पेसिया सोसाइटी में मिला था। जैसे ही युवक में कोरोना वायरस की जानकारी सोसाइटी वासियों को पता चली वहां अफरा तफरी मच गई। हालांकि सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। जो सोसाइटी में सेनेटाइज कर रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग पूरी सोसाइटी की निगरानी कर रहा है। एतिहातन तौर पर आस पास के मार्केट को भी सेनेटाइज किया जा रहा है।

अब तक यूपी में 16 लोग कोरोना से ग्रस्त-यूपी स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि इस नए केस के बाद यूपी में कोरोना के 16 मरीज हो गए हैं। इस बारे में मंगलवार को यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 16 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इन सभी लोगों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं। जानकारी के अनुसार अब तक आगरा में 8, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 3 और लखनऊ में 3 मरीज़ में कोरोना को पुष्टि हुई है।

एहतियात के तौर स्कूल कॉलेज, पर्यटन स्थल बंद
एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सिनेमा हाल, स्कूल, कॉलेज, पर्यटन स्थलों समेत भीड़ वाली जगहों को बंद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button