ब्रेकिंग
MP BJP को मिला नया अध्यक्ष: हेमंत खंडेलवाल को मिली MP की कमान जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ...
मध्यप्रदेश

3 युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पिया ! मोहब्बत की वजह से…कैप्शन देकर बनाई वीडियो, 2 की मौत

उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। घटना में दो की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों ने शराब में जहर मिलाकर पीने का वीडियो बनाया और इसे इंस्टा पर शेयर भी किया। मृतकों में दो युवक अरुण सूर्यवंशी (20), रामप्रसाद (22) रिश्ते में साढू थे। जबकि तीसरा बंटी (21) दोनों का साला लगता था।

जानकारी के मुताबिक, तीनों ने शुक्रवार शाम चिमनगंज मंडी के ब्रिज के नीचे बैठकर देशी शराब की बोतल में जहरीला पदार्थ डालकर पी लिया। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया। जिसमें गद्दर मूवी का गाना लगाया और कैप्शन में लिखा ‘मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप’। वीडियो के अंत में बंटी अपने हाथ से जहर मिला रहा है, इस दौरान अरुण या राम प्रसाद की आवाज आ रही है और वो बंटी को जहर जमीन पर गिराने की बात कह रहे हैं। इस घटना में सूर्ववंशी और राम प्रसाद की मौत हो गई, जबकि बंटी को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं रामप्रसाद के मामा के आरोप है कि बंटी ने दोनों को जहर दिया लेकिन खुद नहीं पीया। वीडियो में भी बंटी हाथ डालकर जहर मिली शराब को नीचे फेंकता नजर आ रहा है।

पूरा मामला थाना चिमनगंज का है। अरूण और रामप्रसाद ग्राम सरवानिया के रहने वाले हैं। दोनों का विवाह उज्जैन में हुआ था। बंटी उनका साला था। पहले से शादीशुदा अरुण पंवासा थाना क्षेत्र से करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा था। इस मामले में वो जेल चला गया।  छूटने के बाद वो काम करने गुजरात चला गया था। एक दिन बाद वहीं अरुण की कोर्ट में पेश थी। वहीं दूसरी ओर इस बात से नाराज उसकी पत्नी तारा और राम प्रसाद की पत्नी उज्जैन में रहने वाले अपने भाई बंटी के पास रहने के लिए चली आई और वो वापस नहीं जा रही थी। इस वजह से दोनों काफी परेशान थे। पत्नियों को अपने घर लाने के लिए अरुण और रामप्रसाद ने काफी प्रयास किए। लेकिन जब वह नहीं मानी तो इसी बात से नाराज होकर तीनों ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया।

Related Articles

Back to top button