ब्रेकिंग
बारापत्थर क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक: वीआईपी जोन में जनजीवन प्रभावित सिवनी की कॉलोनियों में मुंह ढंके बाइकर्स पर सवाल: कहीं संदिग्ध गतिविधि का संकेत तो नहीं? राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौ वंश की समस्या: मंत्री का बयान और धरातल की हकीकत सोनु पारासर हत्याकांड: डूंडासिवनी पुलिस जल्द करेगी खुलासा, मुख्य संदिग्ध हिरासत में थर्ड क्लास से हिंदी पढ़ाने पर हंगामा, मनसे के तेवर देख झुका चांदिवली स्कूल प्रशासन राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई क... कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद बड़े भाई से क्या बोला आरोपी पिता? केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से घेरा तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में एक्शन, CBI जांच का आदेश हमारे पास बेहतरीन पायलट…अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने क्या कहा?
मनोरंजन

शादी टूटने की खबरों पर हंसते हुए इमरान का ऐसा जवाब, अवंतिका की मां का छलका दर्द

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान इन दिनों पत्नी अवंतिका के साथ तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैंं। खबरों के मुताबिक इमरान और अवंतिका में अनबन हो गई थी, जिसके बाद दोनों की आपस में नहीं बन रही थी। फिलहाल वो इमरान से अलग रह रही हैं। हाल ही में अब इस पर अवंतिका की मां वंदना मलिक और इमरान का रिएक्शन सामने आया है।

दरअसल, हाल ही में इमरान एक इवेंट का हिस्सा बने थे। जहां उनसे उनकी शादीशुदा लाइफ के बारे में सवाल किया गया। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए अजीब रिएक्ट किया। इमरान ने अपने चेहरे पर मुस्कान बरकरार रखते हुए फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स को जवाब देते हुए कहा-आप लोग इवेंट में इस तरह के सवाल कैसे कर सकते हैं?

वहीं, अवंतिका की मां वंदना मलिक ने बेटी के रिश्ते पर जवाब देते हुए कहा-दोनों के रिश्ते में कोई सुधार नहीं हुआ है ना ही कोई बदलाव हुआ है। अब यह तो समय ही तय करेगा कि आगे क्या होगा। फिलहाल अवंतिका इस वक्त अपने परिवार के साथ रह रही हैं। कहा जा रहा है कि अवंतिका और इमरान का परिवार दोनों के बीच मतभेद दूर करने की कोशिश कर रहा है।

बता दें कि इमरान और अवंतिका ने लंबे अफेयर के बाद साल 2011 में शादी की थी। साल 2014 में इन दोनों को एक बेटी हुई थी। करीब एक महीने पहले अवंतिका घर छोड़कर चली गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button