ब्रेकिंग
MP के राजगढ़ में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस वाहन को हुआ नुकसान, एक गिरफ्तार राज्य सेवा परीक्षा-2023 के इंटरव्यू आज से, 229 पदों के लिए 800 उम्मीदवार 10वीं व 12वीं की दूसरी परीक्षा में विद्यार्थियों को मिलेंगे आठ बोनस अंक शहडोल में पेड़ से टकराई गाड़ी, तीन महिलाओं की मौत... अयोध्या से लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु CM ने कहा – समावेशी विकास और सुशासन से बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़, पंडरिया के समग्र विकास के लिए की कई मह... प्रदेश के 50 प्रतिशत ग्रामों को दुग्ध नेटवर्क से जोड़ेंगे : मुख्यमंत्री मोहन यादव लोहड़िया रामपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री, पौधारोपण कर जल व पर्यावरण संरक... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से पहुंचे अंबिकापुर, जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत बेंगलुरु-सूरत के बाद लुधियाना, MP में निवेश के लिए CM मोहन यादव के नेतृत्व में रोड शो कल फिक्स रूट से नहीं गए, दूसरी ओर ले जाने लगे ताजिए का जुलूस और तोड़ दी बैरिकेडिंग… पुलिस ने भांजी लाठि...
उत्तरप्रदेश

युवक ने की पड़ोसी की हत्या, पत्नी पर शक या पैसों का लेनदेन; क्या है सच्चाई?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पत्नी पर शक की वजह से युवक ने पड़ोसी की जान ले ली.आरोपी को पत्नी का पड़ोसी से बात करना अच्छा नहीं लगता था, जिसके बाद उसने पड़ोसी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.

घटना दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की है. गांव का रहने वाला जुनैद अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र में रहता था. यहां अब्बास नाम का एक युवक काम के सिलसिले में आया था और जुनैद के घर ही रहता था. इस दौरान अब्बास और जुनैद की पत्नी की बातचीत होने लगी थी.

देख लिया मैसेज

लेकिन जुनैद इस बात से नाराज रहता था.इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बार कहा-सुनी भी हुई,जिस वजह से अब्बास अपने घर वापस आ गया. वहीं, दो महीने पहले जुनैद भी अपनी पत्नी के साथ अपने गांव आया. पुलिस के मुताबिक, एक दिन पहले जुनैद की पत्नी के मोबाइल पर अब्बास का मैसेज आया, जिसे जुनैद ने देख लिया था. अब्बास का मैसेज अपनी पत्नी के मोबाइल पर देख जुनैद काफी गुस्सा हुआ.

कर दी हत्या

अगले दिन सुबह जब अब्बास गांव के बाहर किसी काम से जा रहा था तो जुनैद ने उसे रास्ते में घेर लिया. यहां जुनैद ने चाकू से एक के बाद एक वार किए. इस वजह से अब्बास की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं, इस घटना को होते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया था. लोगों ने अब्बास को पकड़ उसकी पिटाई कर डाली.इस दौरान किसी ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी.

क्या बताया पुलिस ने?

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अब्बास को भीड़ के चंगुल से छुड़वाया और राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए एडमिट कराया. इस घटना के बाद पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आ रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब्बास और जुनैद का घर आमने-सामने है. वहीं, दावा किया जा रहा है कि करीब 6 महीने पहले आरोपी जुनैद ने अब्बास से 45 हजार रुपये उधार लिए थे. लेकिन वह ये पैसे वापस नहीं देना चाह रहा था.

Related Articles

Back to top button