ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
देश

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे सीआरपीएफ जवान ने की महिलाओं के साथ छेड़छाड़, पहुंच गए हवालात

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक सीआरपीएफ जवान को दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि यह सीआरपीएफ जवान कोलकाता रेलवे स्टेशन के पास वाले एक घर में घुस गया, जहां उसने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. वहीं, सीआरपीएफ ने भी मामले को लेकर बयान दिया है.

पुलिस के मुताबिक, यह सीआरपीएफ जवान पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुइपुर में चुनाव ड्यूटी से रविवार की रात लौट रहा था. इस दौरान वह कोलकाता रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से उसे एक विशेष ट्रेन पकड़नी थी. पुलिस का कहना है कि रविवार की रात जवान स्टेशन से सटे एक घर के अंदर घुस गया.

पहुंच गए इलाके के लोग

इस दौरान घर में दो बहनें सो रहीं थीं. उनके मुताबिक, जवान ने दोनों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. जैसे ही सीआरपीएफ जवान घर के अंदर घुसा वैसे ही महिलाओं ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. महिलाओं की चीख सुन मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए.

लोगों ने पकड़ा

लेकिन सीआरपीएफ जवान वहां से भागने लगा. वहीं, मौके पर पहुंचे लोगों ने जवान को पकड़ लिया और पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और सीआरपीएफ जवान को हिरासत में ले लिया.

क्या बताया सीआरपीएफ ने?

पुलिस के मुताबिक, दोनों बहनों ने चितपुर पुलिस स्टेशन में जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस आधार पर जवान को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में सीआरपीएफ ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है. साथ ही कहा कि अगर जवान दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button