शराब के नशे में हैवान बना पिता, 10 साल की बेटी के साथ कर डाला गलत काम; अरेस्ट

रिश्तों को शर्मसार और कलंकित करने के कारण यूपी का औरैया जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हैवान बने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा ही एक रिश्तों को शर्मसार करने देने वाला मामला औरैया में मार्च महीने में सामने आया था, जहां पत्नी ने मुंह दिखाई के पैसों की सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी थी.

औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के रहने वाले अवधेश कुमार(35) नशे की हालत में शुक्रवार की रात 11 बजे घर पहुंचा. अवधेश अपनी दो बेटियों के साथ यहां रहता था. यहां उसने बच्ची को अंदर ले जाकर कमरा बंद कर लिया. बाद में उसने अपनी 10 साल की बेटी के साथ मुंह दबाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद बेटी रात भर रोती रही. अगले दिन उसने अपनी आपबीती की जानकारी अपने दादा को दी.

पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म

बच्ची ने दादा को पिता की घिनौनी हरकतों के बारे में बताया. मामले की जानकारी होते ही बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई. दादा अपनी पोती को लेकर तुरंत अजीतमल थाने पहुंच गया. यहां बुजुर्ग ने अपने बेटे के खिलाफ पोती से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता अवधेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वह पूरे घटनाक्रम को लेकर आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है.

आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले की जानकारी देते हुए सीओ अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता के दादा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही बेटी का इलाज कराया जा रहा है.

Comments are closed.