छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में धामची गांव में मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती जलाई गई थी। इस दौरान आग लग गई और 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। यह घटना सोमवार देर रात की है, बुजुर्ग का नाम गोविंद रैकवार था। गोविंद लकवा के शिकार थे और उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। मच्छरों के लिए लगाई गई अगरबत्ती से बिस्तर में आग लग गई थी।
गोविंद ने परिजनों को आवाज़ लगाई जिसके बाद परिजन पहुंचे और आग को बुझाया गया। गोविंद को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर उनकी मौत हो गई। ओरछा रोड़ थाना पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Comments are closed.