केवलारी विधायक ठा. रजनीश सिंह ने जिला पुलिस पेंशनर्स संघ कार्यालय का किया शुभारंभ

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी: 31 मार्च 2025 सोमवार को केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने पुलिस कॉलोनी सिमारिया (सिवनी) में मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ जिला इकाई सिवनी के नवीनतम कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर सम्मिलित होकर फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के आयोजन में सर्वप्रथम विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् पुलिस पेंशनर्स संघ के सदस्यों के द्वारा विधायक रजनीश हरवंश सिंह जी का साल श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।तदोपरांत विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह जी ने उपस्थित मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ जिला इकाई सिवनी के सदस्यों को संबोधित कर शुभकामनाएँ प्रेषित किया।कार्यक्रम के आयोजन में पुलिस पेंशनर्स संघ ज़िलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मिश्रा सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक, कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप डहरवार,मार्गदर्शन गंगाराम चन्द्रवंशी, मंगल सिंह धुर्वे, कानूनी सलाहकार गोपाल प्रसाद सनोडिया, मोहन सिंह पटेल, ब्रजकिशोर बाबरिया, लेखराम सिंह, युधिष्ठिर अवस्थी, नंदलाल चौकसे, रमेश मिश्रा, रमेश मानेश्वर, कन्हैया नाविक, रमाकान्त ठाकुर, जमना प्रसाद दुबे, शंकर लाल वर्मा, हीरामन तिवारी समेत समस्त संघ के सदस्य गणों की उपस्थिति रही।

Comments are closed.