डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी की, बाद में दुल्हन हो गई लापता, पहले से थी शादीशुदा

देवास। हरणगांव थानांतर्गत शादी करवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। दुल्हन और उसके साथियों ने मिलकर डेढ़ लाख रुपये ठगे और कुछ दिनों बाद दुल्हन लापता हो गई। पुलिस ने दुल्हन के इंदौर निवासी दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.