सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किया पूजन, प्रदेशवासियों को दी हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं

उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। सीएम ने सबसे पहले तारा घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और मां शिप्रा का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति सहित कई स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आज से विक्रम संवत 2081 पूर्ण होकर 2082 का शुभारंभ हो रहा है।” इस विशेष अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और नागरिकों के सुख-समृद्धि की कामना की और उनके जीवन में खुशहाली की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन आगमन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण और उन्नति की प्रार्थना की और यह सुनिश्चित किया कि प्रदेश विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़े।

Comments are closed.