पुलिस पकड़ने आई तो अर्द्धनग्न अवस्था में बैठ गए व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर, पुलिस के साथ हो गई तीखी बहस, वीडियो हो रहा वायरल
ग्वालियर: ग्वालियर से एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है जिसमें व्यापमं घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर और RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी को पुलिस के साथ तीव्र विवाद में देखा गया। यह घटना उस समय की है जब झांसी रोड थाना पुलिस उनके पुराने वारंट को तामील करने आई थी।
वीडियो में आशीष चतुर्वेदी सोफे पर अर्द्धनग्न अवस्था में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिस अधिकारी, SI आशीष शर्मा, उनसे पूछते हैं, “आप चल रहे हैं क्या?” इस पर आशीष चतुर्वेदी का जवाब होता है, “मेरा वकील आ रहा है, 15 मिनट रुक जाओ।” लेकिन जैसे ही पुलिस अधिकारी दोबारा वही सवाल पूछते हैं, गुस्साए आशीष खुद को चोट पहुँचाने के लिए दीवार पर सिर मारते हुए नजर आते हैं।
इस दौरान, SI आशीष शर्मा उन्हें पकड़कर रोकने की कोशिश करते हैं, जबकि आशीष की मां उन्हें इस आत्म-नुकसान से रोकने का प्रयास करती हैं। घटना को लेकर एक कांस्टेबल भी आगे आता है, और वीडियो बना रहे व्यक्ति से कहता है कि वह थाने कॉल करे। बाद में कांस्टेबल खुद ही कॉल करता है और आशीष को रोकने की कोशिश करता है।
Comments are closed.