देशभर के कई राज्यों में मार्च महीने में ही गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आसपास के निचले हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है, जिसका असर हमारे देश में भी देखने को मिलेगा. ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी भी जारी की है. विभाग के अनुसार दिल्ली में आज तेज धूप निकलेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है.
17 जिलों में हॉट डे की स्थिति
यूपी के कई जिलों में मार्च में ही गर्मी अपना सितम ढ़ा रही है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तेज धूप निकलेगी. बिहार में 17 जिलों में हॉट डे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्या का अधिकतम तापमान 35°C से 40°C के बीच बना हुआ है.
तापमान में गिरावट
उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. हालांकि तीन दिन पहले कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी, जिसके चलते इन जिलों के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. विभाग के मुताबिक राज्य में 30 मार्च तक सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश में बीती रात को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री नीचे गिरा है, जो कि नॉर्मल से भी 1.7 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज मौसम साफ रहेगा.
हल्की बारिश का पूर्वानुमान
राजस्थान में तेज उत्तरी हवाओं के असर से अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. हालांकि 24 घंटो में तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ने का पूर्वानुमान है और तीन अप्रैल को राजस्थान में तापमान 40 डिग्री तथा पांच-छह अप्रैल को 42 डिग्री से ऊपर पहुंचने का अनुमान है. इसके अलावा , राज्य में 31 मार्च को बादल छाए रहने और उदयपुर-कोटा हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
लू चलने की संभावना
पश्चिम बंगाल के कुछ दक्षिणी जिलों में रविवार तक लू चलने की संभावना है. इसके अलावा अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में मौसम में बदलाव आया है. ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है जबकि निचले इलाकों में बारिश की संभावना है.
Comments are closed.