बुरहानपुर। जिले से बाहर भेजी जा रही देसी पिस्टलों की एक और खेप खकनार थाना पुलिस ने पकड़ी है। शुक्रवार शाम खकनार के साईं मंदिर के पास बने प्रतीक्षालय से सात देसी पिस्टलों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुभान भिलाला 35 वर्ष निवासी पांगरी और हरदीप सिंह सिकलीगर 19 वर्ष निवासी पाचोरी शामिल हैं।
दोनों खकनार से बस पकड़ कर यह खेप बाहर पहुंचाने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तस्करों से अब खरीददारों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments are closed.