अमूमन लोग चाहते हैं कि उनके बाल लंबे, घने और मजबूत हो. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खानपान, प्रदूषण और तनाव की वजह से बालों का झड़ना आम समस्या बन गई है. ऐसे में लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे और हेयर ऑयल अपनाते हैं, ताकि बालों की ग्रोथ तेजी से हो सके. लेकिन जब बात बालों की ग्रोथ बढ़ाने की आती है, तो सबसे ज्यादा चर्चा 2 तेलों की होती है, रोजमेरी ऑयल और प्याज का तेल.
रोजमेरी और प्याज, दोनों ही नैचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं और इनके तेल का इस्तेमाल लंबे समय से बालों को पोषण देने और झड़ने से बचाने के लिए किया जा रहा है. लेकिन इनमें से कौन सा तेल ज्यादा असरदार है? ये सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रोजमेरी और प्याज के तेल के क्या-क्या फायदे हैं, ये कैसे काम करते हैं और कौन सा तेल आपकी हेयर ग्रोथ के लिए सबसे बेहतर रहेगा.
1. रोजमेरी ऑयल के फायदे
रोजमेरी ऑयल को लंबे समय से बालों के झड़ने को रोकने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं.
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है रोजमेरी ऑयल स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाकर हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करता है, जिससे नए बाल उगने में मदद मिलती है और बाल तेजी से बढ़ते हैं.
डैंड्रफ और खुजली से राहत इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद फंगस और डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं. इसे रेगुलर लगाने से बाल मोटे और घने दिखते हैं.
DHT हार्मोन को ब्लॉक करता है ये हार्मोन पुरुषों और महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या बढ़ाता है. रोजमेरी ऑयल इसे रोकने में मदद करता है, जिससे हेयर फॉल कम होता है.
2. प्याज के तेल के फायदे
प्याज का तेल सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और नए बाल उगाने में मदद करता है. ये बालों के झड़ने को कम करने और स्कैल्प को हेल्दी रखने में कारगर साबित होता है.
केराटिन प्रोडक्शन बढ़ाता है प्याज के तेल में सल्फर पाया जाता है, जो केराटिन बनाने में मदद करता है. केराटिन बालों के लिए एक जरूरी प्रोटीन होता है, जिसके सबी प्रोडक्शन से बाल मजबूत और घने और शाइनी होते हैं.
बालों का झड़ना कम करता है प्याज का तेल हेयर फॉलिकल्स को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ को बूस्ट करता है. साथ ही हेयर फॉल कंट्रोल करने में हेल्पफुल होता है.
स्कैल्प को डिटॉक्स करता है ये डैंड्रफ, फंगल इन्फेक्शन और स्कैल्प इंफ्लेमेशन को कम करता है. साथ ही प्याज में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं.
कौन सा तेल ज्यादा बेहतर है?
अगर आपकी समस्या बालों के झड़ने और धीमी ग्रोथ की है, तो रोजमेरी ऑयल ज्यादा फायदेमंद रहेगा. अगर आप बालों की जड़ें मजबूत करना और बालों को घना बनाना चाहते हैं, तो प्याज का तेल बेहतर होगा. बेस्ट रिजल्ट के लिए, दोनों तेलों को मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको दोनों के फायदे मिलेंगे और हेयर ग्रोथ तेजी से होगी.
Comments are closed.