दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बीते दो दिनों में गर्मी का एहसास अब तेजी से होने लगा है। इसका असर अब खेतों मकानों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं, दमोह जिले के हटा क्षेत्र के ही मड़ियादो थाना क्षेत्र और जिले के ही हिनपटी के खेत में बड़ी लाइन के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से भरी नुकसान हो गया। मड़ियादो थाना क्षेत्र के निवास गांव में एक घर में आग लगने की घटना हुई देखते ही देखते आग ने बिक़राल रूप ले लिया और घर के अंदर रखी बाइक,कृषि उपकरण,अनाज सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।
आग लगते ही आसपास के लोगों ने पाइप लाइन डालकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। यह घटना निवास गांव के बलजु पिता करिया बंसल के घर में घटी, जिसमें करीब – करीब साढ़े तीन लाख का नुकसान होना बताया गया है। वहीं दूसरी आग लगने की घटना जिले के पहलाद पटेल हिनपटी के खेत में बड़ी लाइन के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आग में डेढ़ क्विंटल गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
यह घटना पहलाद पटेल हिनपटी के खेत में हुई, जहां बड़ी लाइन के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जिसे मुश्किल से स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, इस घटना में किसान को भारी नुकसान हुआ है और उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई है।
Comments are closed.