नमो भारत में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, आप लोगों की सुविधा के लिए एक नई और शानदार योजना को शुरू किया गया है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन उर्फ NCRTC ने पैसेंजर्स के लिए नया लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू किया है. चलिए आपको समझाते हैं कि कैसे आप लोगों को नमो भारत में यात्रा के लिए फ्री ट्रिप मिल सकती है?
ऐसे मिलेगी फ्री राइड
नमो भारत में फ्री राइड का फायदा उठाने के लिए आप लोगों को अपने लॉयल्टी प्वाइंट्स को रिडीम करना होगा. यहां समझने वाली बात यह है कि आखिर लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे कैसे? यात्रियों को नमो भारत राइड के लिए खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर एक लॉयल्टी प्वाइंट दिया जाएगा और इस प्वाइंट को फ्री राइड के लिए आप बाद में आसानी से इस्तेमाल करेंगे.
कितनी है एक प्वाइंट की कीमत?
एक प्वाइंट की कीमत 10 पैसा है, जैसे ही आप लोगों के पास न्यूनतम (कम से कम) 300 प्वाइंट्स जमा हो जाएंगे आप Namo Bharat Free Trip के लिए इन प्वाइंट्स को रिडीम कर पाएंगे. अगर गणित समझें तो 10 पैसे के हिसाब से 300 प्वाइंट्स की कीमत 30 रुपए के बराबर होगी. ध्यान दें कि, प्रोसेस को सिंपल बनाने के लिए एक साथ 5 ट्रिप्स रिडीम कराने का भी प्रावधान है.
रिडीम ट्रिप 7 दिन तक मान्य होंगी, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी NCMC यूजर्स के लॉयल्टी प्वाइंट्स उनके अकाउंट में हर दिन के खत्म होने पर क्रेडिट कर दिए जाएंगे जो अगले दिन रिफ्लेक्ट होंगे.
Namo Bharat App: ऐसे रिडीम करें प्वाइंट्स
मान लीजिए आप नमो भारत से यात्रा करने के लिए 100 रुपए खर्च किए तो आपको 100 प्वाइंट्स दिए जाएंगे जिनकी कीमत 10 रुपए के बराबर होगी. प्वाइंट्स को टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट रीडर और टिकट काउंटर पर चेक किया जा सकता है.
नमो भारत ऐप के जरिए यात्री आसानी से प्वाइंट्स को ट्रैक और रिडीम कर पाएंगे, प्वाइंट्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें. ऐप ओपन करने के बाद नीचे दिख रहे अकाउंट सेक्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
अकाउंट सेक्शन में लॉयल्टी प्वाइंट ऑप्शन को चुने, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके पास कुल कितने प्वाइंट्स हैं. इसी पेज पर आपको राइड साइड में ऊपर की तरफ रिडीम ऑप्शन भी मिलेगा, प्वाइंट्स रिडीम करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
अगले स्टेप पर आपको Namo Bharat ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें और स्टेशन चुने जहां से जहां तक आप यात्रा करना चाहते हैं. इसके बाद आपको दो स्टेशन के बीच का कुल किराया दिखाया जाएगा, आपको Pay ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Pay ऑप्शन पर टैप करते ही अगले पेज पर आपको लॉयल्टी प्वाइंट यूज करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, आपको बस इस ऑप्शन पर टैप करना है. टैप करते ही प्वाइंट्स यूज हो जाएंगे. नमो भारत की ऑफिशियल साइट पर लगे बैनर से इस बात की भी जानकारी मिली है कि नए यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने पर 500 प्वाइंट्स फ्री दिए जाएंगे जिनकी कीमत 500 रुपए के बराबर होगी.
Comments are closed.