रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बुधवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में अमिलकी पुल के पास एक कार अनियंत्रित हुई और खाई में गिर गई। दो युवकों की इस हादसे में मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं, बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे और गोविंदगढ़ की तरफ यह लोग जा रहे थे कार तेज रफ्तार में थी। अचानक कार पुल से टकरा गई और खाई में गिर गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
जिनका नाम कृष खटीक और राजीव रजक है। राज खटीक और ऋषभ और एक अन्य युवक घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.