लड़के की आंख फोड़ी, प्राइवेट पार्ट को कूंच डाला; मधुबनी में रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड

बिहार के मधुबनी में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई है. यहां एक युवक को करीब आधा दर्जन लोगों ने बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. आरोपियों ने युवक की दाहिनी आंख फोड़ दी है. वहीं उसके प्राइवेट पार्ट को पत्थर से कूच डाला है. मधुबनी के फुलहर गांव के ही रहने वाला यह युवक नागालैंड में रहकर मजदूरी करता है और अभी होली से ठीक पहले अपने गांव आया था.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों एवं डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. इधर, वारदात की मौका स्थिति देखने से लग रहा है कि इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. पुलिस के मुताबिक मृत युवक की पहचान फुलहर गांव के रहने वाले धनवीर मुखिया (35) पुत्र शनिचर मुखिया के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. इसमें उसकी पीट-पीटकर हत्या की पुष्टि हुई है.

युवक की तड़प-तड़पकर हुई मौत

पीएम रिपोर्ट के युवक के जिंदा रहते उसकी आंख फोड़ी गई और पत्थर से उसके प्राइवेट पार्ट को कूच दिया गया. इसकी वजह से उसकी तड़प तड़प कर मौत हुई है. उधर, पुलिस ने मौका मुआयना किया तो पता चला कि वारदात से पहले युवक ने आरोपियों के साथ काफी संघर्ष किया था. दरअसल जिस खेत में युवक का शव मिला है, वहां मिट्टी पर इनके संघर्ष के निशान मिले हैं. पुलिस ने घटना स्थल से मृत युवक का पैंट, गमछा, चप्पल, बेल्ट एवं मोबाइल का बैक कवर आदि बरामद किया है.

लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

मधुबनी में बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती के मुताबिक फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से ब्लड सैंपल व अन्य साक्ष्य उठाए गए हैं और इन सभी साक्ष्यों की अत्याधुनिक तकनीक से जांच कराई जा रही है. उन्होंने संभावना जताई कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इधर, वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने एनएच 227 पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Comments are closed.