हमका जमकर पीनी है! एक के साथ एक फ्री ऑफर, लोग दुकान से ले गए पेटी पैक शराब

उत्तर प्रदेश में नोएडा के बाद अब मुजफ्फरनगर में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइन लगी हुई हैं. हर प्रकार की शराब की बोतल के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर मिल रहा है. जिसे लोग काम छोड़कर शराब खरीदने के लिए लाइन में लग गए हैं. दरअसल नई दुकानों के आवंटन को लेकर शराब बेचने वाले स्टॉक को क्लियर कर रहे हैं. जिसकी वजह से शराब की बिक्री पर छूट दी जा रही है.

दरअसल में मुजफ्फरनगर में शराब की दुकानों पर ग्राहकों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. दुकानदार ग्राहकों को एक के साथ एक फ्री बोतल दी जा रही है. जिसके चलते शराब दुकानों के बाहर भारी हलचल देखी जा रही है. शराब प्रेमियों को जानकारी मिलते ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गई है. दुकानदारों को 31 मार्च तक स्टॉक क्लियर करना है. 1 अप्रैल से पुराने शराब विक्रेताओं को शराब बीचने की इजाजत नहीं होगी.

काम छोड़ खराब खरीदने पहुंचे लोग

जानकारी के मुताबिक, हर प्रकार की शराब की बोतल के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर दिया जा रहा है. लोग काम छोड़कर खरीदारी में जुट गए हैं. दरअसल, स्टाक को क्लियर करने के लिए शराब विक्रेताओं ने ग्राहकों के लिए ये ऑफर दिया है. कहीं पर शराब की बोतल की कीमत आधी कर दी गई है. इसकी बड़ी वजह 1 अप्रैल से नए आवंटन होना मानी जा रही है.

बोरियों में भरकर ले जाते शराब

गाहक ब्रांडेड शराब से लेकर नॉर्मल शराब की पेटी बोरियो में भरकर ले जाते नजर आए. शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ जुट गई है. देखने में ऐसा लग रहा है जैसे दुकानों के बाहर कोई मेला लग गया हो. वहीं एक के साथ एक फ्री शराब बोतल के ऑफर में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस लगानी पड़ी है. मुजफ्फरनगर सिटी की ज्यादातर शराब की दुकानों परऑफरबोर्डलगाए गए हैं .

Comments are closed.