मध्य प्रदेश के सतना से एक व्यक्ति दरवाजा बंद करके पिटाई करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति की पिटाई किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने की है, जिसका वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले में जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कई महीने पुरानी है. इस मामले में पति ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
सतना के सिंधी कैंप इलाके में एक महिला ने अपने पति की घर में बंद करके जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी. पिटाई एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे उसके पत्नी ने ही बनाया था. इस वीडियो में महिला बुरी तरीके से पति की पिटाई करते हुई देखी जा सकती है. वायरल वीडियो कई महीने पुरानी बताई जा रही है. वीडियो में दिख रहे पति-पत्नी की पहचान सिंधी कैंप के रहने वाले अंकित आसवानी और ज्योति वर्मा के रूप में हुई है.
‘पत्नी अक्सर करती मारपीट’
जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. विवाद के दौरान बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. पति अंकित ने बताया कि पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है. साथ ही वह उससे 18 लाख रुपये मांगती है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी रात में घर से गायब रहती है और कई-कई दिनों तक वह घर नहीं लौटती है.
जांच में जुटी पुलिस
इस तरह की हरकतों का विरोध करने पर वह परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है. साथ ही पैसा नहीं देने पर जान ने मरवा देने की धमकी भी देती है. वीडियो वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कोलगंवा थाने की पुलिस मामले में जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है.
Comments are closed.