हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि बहुत ही विशेष मानी गई है. क्योंकि चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू लोगों के नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. यही नहीं चैत्र माह में ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि को रचने का कार्य प्रारंभ किया था. चैत्र नवरात्रि के नौ दिन भक्त बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धा से आदिशक्ति माता दुर्गा के नौ रूपों का पूजन और व्रत करते हैं. नवरात्रि में नौ दिन व्रत और पूजन करने वाले भक्तों के माता सभी कष्ट हर लेती हैं. जो भक्त नवरात्रि में नौ दिन व्रत और पूजन करते हैं, उनके जीवन में सुख समृद्धि आती है. वहीं नवरात्रि शुरू होने से पहले कुछ कामों निपटा लेने चाहिए. इससे जीवन में नहीं बाधाएं नहीं आती हैं.
इस साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी. वहीं इस नवरात्रि का समापन 6 अप्रैल को हो जाएगा.
नवरात्रि शुरू होने से पहले कर लें ये काम
नवरात्रि शुरू होने से से पहले घर की साफ-सफाई
नवरात्रि के दिन नौ दिन बहुत पावन होते हैं. इस समय में घर को पूरी तरह से स्वच्छ और शुद्ध रखना चाहिए. क्योंकि माता रानी शुद्धता में ही वास करती हैं. ऐसे में नवरात्रि शुरू होने से पहले पूरे घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर लेनी चाहिए.
खंडित प्रतीमा हटाएं और घर में गंगाजल का छिड़काव करें
घर में अगर कोई खंडित प्रतीमा या फटी तस्वीर हो तो उसे नवरात्रि शुरू होने से पहले हटा देना चाहिए. यही नहीं नवरात्रि के शुरू होने से पहले पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए. साथ ही घर के मुख्य दरववाजे पर स्वास्तिक बनाना चाहिए.
बाल और नाखून आदि पहले ही कटा लें
हिंदू धर्म में नवरात्रि के दौरान बाल कटाना, नाखून काटना, दाढ़ी बनाना या बनवाना वर्जित किया गया है. ऐसे में नवरात्रि के शुरू होने से पहले ये काम निपटा लेने चाहिए. साथ ही नवरात्रि के शुरू होने से पहले तामसिक चीजों से भी दूरी बना लेनी चाहिए.
व्रत और पूजन सामग्री एकत्र कर लें
नवरात्रि के शुरू होने से पहले व्रत और पूजन सामग्री एकत्र करके रख लेनी चाहिए.
Comments are closed.