मध्य प्रदेश के इंदौर के एक होटल में अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां एक परिवार वीकेंड पर खाना खाने आया था और खाने में चिली पनीर का ऑडर किया. रेस्टोरेंट के वेटर ने ऑर्डर परोस भी दिया, लेकिन जैसे ही परिवार ने एक पीस उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल ऑर्डर में चिली पनीर की जगह चिली चिकन परोसा गया था. इस परिवार ने रेस्टोरेंट मैनेजर के सामने आपत्ति की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके चलते हंगामा होने लगा.
इतने में बजरंगदल के सदस्य मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. विवाद बढ़ने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया है. यह घटना क्रम इंदौर के विजय नगर स्थित अमर विलास होटल का है. इसमें राजमोहल्ला निवासी गोलू सोनी अपने परिवार के साथ वीकेंड पर खाना खाने गए थे. चूंकि परिवार के सभी लोग शाकाहारी हैं, इसलिए खाने में चिली पनीर का आर्डर किया था.
चिली पनीर की जगह परोसा चिली चिकन
कुछ देर बाद होटल का वेटर इनके टेबल पर ऑर्डर परोस दिया और इस परिवार के लोग अपने अपने प्लेट में ले लिए. परिवार के एक व्यक्ति ने पनीर समझ कर चम्मच से एक पीस उठाया तो उसे कुछ अजीब लगा. ऐसे में उसने हाथ से पीस को लेकर देखा तो पता चला कि यह पनीर नहीं, बल्कि चिकन है. इसके बाद इन लोगों ने तत्काल होटल मैनेजर से शिकायत की. लेकिन उन्होंने ठोस जवाब नहीं दिया.
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
इसके बाद गोलू सोनी ने तत्काल बजरंग दल के समरसता संयोजक तन्नू शर्मा को फोन किया और होटल में हंगामा करने के बाद सब लोग एक साथ एमआईजी थाने पहुंचे. जहां होटल प्रबंधक और होटल मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में तहरीर दी है. आरोप लगाया कि होटल प्रबंधन ने उनके और उनके परिवार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस को कई फोटो और वीडियो भी सौंपे हैं. पुलिस ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
Comments are closed.