कत्लखाने जा रहे 4 गौवंश को तस्करों से करवाया मुक्त

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के द्वारा अवैध गौ तस्करो के विरूध्द अभियान व कार्यवाही हेतु जारी दिशा निर्देशो के पालन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी श्रीमती पूजा पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर बामनकर के नेतृत्व में दिनाँक 21 22/03/25 की दरम्यानी रात थाना डूण्डासिवनी को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्रमांक MP22G3848 द्वारा अवैध रूप से गौवंश का परिवहन किया जा रहा है थाना डूण्डासिवनी पुलिस द्वारा नगझर बायपास में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक MP22G3848 जिस पर हरे रंग का नेट लगी दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोकने का प्रयास किया गया जो पिकअप वाहन का चालक पिकअप को न रोकते हुए चीचबंद, साल्हे, बम्होडी की ओर भागा जिसका पीछा स्टाफ व्दारा किया गया जो पिकअप का चालक अंधेरा का फायदा उठाकर पिकअप को साल्हे रोड बम्होडी चौक में पिकअप खडा करके भाग गया। पिकअप की तलाशी लेने पर पिकअप के अंदर 4 नग मवेशी (गौवंश) एवं एक हीरो होंडा कम्पनी की लाल मोटरसाइकिल जिसका क्रमांक. CG 07 LF 8236 रखी होना पाया गया। जिन्हे मौके की कार्यवाही करते हुये गौवंश को गौशाला में सुरक्षित करवाया, जप्तशुदा पिकअप वाहन एवं मोटरसाइकिल थाना परिसर सुरक्षा खढा करवाया तथा आरोपी अज्ञात के विरूध्द गौवंश वध प्रति अधि धारा 4,6/9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रति. अधि.2004, 6,7,10 मध्य प्रदेश. कृषक पशु परि.अधि., 11(1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधि. के तहत अपराध पंजीबध्द कर सुसंगत धाराओं के तहत विधिवत धाराओं में विवेचना में लिया गया है।

आरोपी अज्ञात जप्तः एक पिकअप वाहन क्रमांक MP22G3848 कीमति तीन लाख रुपये एवं एक हीरो होंडा कम्पनी की लाल मोटरसाइकिल CG 07 LF 8236 कीमती 15,000/- रुपये कुल 04 नग मवेशियो (बैल, नाटा) कीमती 25,000/-रुपये कुल जुमला कीमती तीन लाख चालीस हजार रुपये।

सराहनीय भूमिका कार्य, प्रआर शेखर बघेल, आर. सीताराम जावरे, आर. कृष्णकुमार भालेकर, आर. आशीषठाकरे, आर. संजय ।

Comments are closed.