खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक एक छात्रा ने परीक्षा में नंबर कम आने की वजह से सल्फास खाकर जान दे दी है। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम बमनगांव में रहने वाली छात्रा अंजली पिता सुरेशसिंह राजपूत खंडवा में लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा थी, इस साल परीक्षा में कम नंबर आने के कारण से मानसिक तनाव में आकर उसने अपने घर पर रखी सल्फास की गोली खा ली परिवार वाले उसे हरसूद अस्पताल लेकर पहुंचे यहां से जिला अस्पताल उसको रेफर किया गया कुछ देर ईलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक छात्रा के पिता का कहना है कि अंजली पढ़ाई में काफी होशियार थी। उसको वकील बनाने का सपना था, इसलिए उसे खंडवा लॉ कॉलेज में पढाई करवा रहे थे, अभी कुछ दिन से घर पर ही थी शुक्रवार को हम सभी खेत गए थे वापस लौटे तब अंजली उल्टियां कर रही थी।
अचानक से उसकी तबियत बिगड़ने लगी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब रास्ते में उससे पूछा कि ऐसा कदम क्यों उठाया तब उसने बताया कि उसे परीक्षा में नंबर कम मिले हैं। इसलिए जहर की गोली खा ली है। हरसूद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल युवती का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम के विवेचना में लिया है।
Comments are closed.