राष्ट्र चंडिका,सिवनी ।, सिवनी में आज से T20 क्रिकेट का धमाकेदार सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन इस अवसर पर क्रिकेट के सटोरियों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। जैसे ही मैचों का रोमांच बढ़ा, सट्टेबाजों ने अपनी रणनीतियों को सक्रिय कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, शहर के बाहर अलग-अलग फॉर्म हाउस में ठिकाना।पुराने सभी नंबर बंद कर दिए गए हैं।होटल में दूसरे के नाम से रूम बुक किए गए हैं।बड़े बुकी पहले ही शहर छोड़कर बाहर चले गए हैं। कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, और कई अवैध तरीके से सट्टा लगाया जा रहा है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है और सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है कि वे सट्टेबाजों को पकड़ने और खेल की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।
आज से शुरू हो रहा है आईपीएल होगा। आईपीएल शुरू होने से पहले ही सट्टे खाई वाल सक्रिय हो गए हैं। सट्टा खिलाने वाले शहर के बड़े बुकियों के एजेंट्स ने जिले के आउटर इलाके में अपना ठीहा जमा लिया है। दरअसल, पुलिस की नजर से बचने के लिए बुकी हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोलकाता सहित नागपुर और शहर के अन्य रिसोर्ट में अड्डा जमाकर बैठे हुए हैं।
बड़े बुकी शहर से बाहर रहते हुए अपने एजेंट्स (पंटर) के जरिए सैकड़ों को लाइन देकर लाखों का सट्टा खिलाने की तैयारी कर लिया है। सटोरियों ने हाईटेक जमाने में खुद को भी हाईटेक कर लिया है। अब फोन पर कॉल या मैसेज के बजाय ज्यादातर बुकिंग वाट्सएप या अन्य इंटरनेट मीडिया साइट्स से मदद ले रहे हैं। सट्टा खिलाने के लिए हाईटेक मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे सीधे-सीधे बुकिंग हो जाती है। दांव जीतने पर पेमेंट की जानकारी भी इसी तरह से दी जा रही है। ऑनलाइन पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं। शहर में रहने वाले सटोरिए सट्टा लगाने वाले की जानकारी मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े-बड़े शहरों में बैठे अपने सरगना को दे रहे हैं। इनकी इच्छा के अनुसार, मैच की हर बाल, ओवर और रन का रेट निर्धारित कर कारोबार किया रहा है।
हाईटेक मशीन से खेल –सटोरियों ने हाईटेक जमाने में खुद को भी हाईटेक कर लिया है। अब फोन पर कॉल या मैसेज के बजाय ज्यादातर बुकिंग वाट्सएप या अन्य इंटरनेट मीडिया साइट्स से ले रहे हैं। सट्टा खिलाने के लिए हाईटेक मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे सीधे-सीधे बुकिंग हो जाती है। दांव जीतने पर पेमेंट की जानकारी भी इसी तरह से दी जा रही है। ऑनलाइन पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं।
हर बाल, हर रन पर रेट तय – शहर में रहने वाले सटोरिए सट्टा लगाने वाले की जानकारी मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े-बड़े शहरों में बैठे अपने सरगना को दे रहे हैं। इनकी इच्छा के अनुसार, मैच की हर बाल, ओवर और रन का रेट निर्धारित कर कारोबार किया रहा है।
सटोरियों की तैयारी –शहर के बाहर अलग-अलग फॉर्म हाउस में ठिकाना।पुराने सभी नंबर बंद कर दिए गए हैं।
होटल में दूसरे के नाम से रूम बुक किए गए हैं।
बड़े बुकी पहले ही शहर छोड़कर बाहर चले गए हैं।
दुबई के नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पुलिस की सट्टेबाजों पर रहती है कड़ी नजर
शहर में हर साल आईपीएल शुरू होते ही सट्टा बाजार गर्म हो जाता है। मगर, पुलिस भी इस खेल पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। पूर्व में पुलिस सट्टेबाजी के इस खेल के कई मामलों का भंडाफोड़ करते हुए कईयों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। इस बार भी पुलिस सट्टेबाजी का खेल रोकने को लेकर सतर्क है।
आईडी पासवर्ड और लेन बाई लेन होता है सट्टा व्यापार
बड़े-बड़े शहरों में बैठे कई बुकी छोटे-छोटे कस्बों में अपनी लाइनें देते हैं और ये लाइनें अपनी विशेष आईडी पासवर्ड से खुलती हैं। इसी के साथ-साथ नए तरीकों में ये बुकी एप और विशेष वेबसाइटों द्वारा भी इस कारोबार को संचालित करते है। बड़े शहरों से ये क्रम छोटे शहरों और कस्बों में और छोटे कस्बों से आम सट्टेबाजों तक लाइन बाई लाइन ये धंधा संचालित होता है।
पिछले एक-दो सीजन से सटोरियों ने नया तरीका अपनाया है। अब वे एक जगह बैठकर सट्टा नहीं खिलाते हैं। इसके लिए वे कार में घूम-घूक कर या फिर शहर के बाहर के क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र में रहते हैं। होटल और फार्म हाउस में भी बैठकर यह खेल चलता है। इसके लिए पहले से बुकिंग की जाती है।
क्रिकेट के इस सीजन को लेकर जहां दर्शकों में उत्साह है, वहीं अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल होने से बचें और क्रिकेट के खेल का आनंद निष्पक्ष तरीके से लें।
Comments are closed.