सेना में भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

राष्ट्र चंडिका, सिवनी। भर्ती कार्यालय मुख्यालय जबलपुर के 15 जिले क्रमश: सिवनी, रीवा, सतना, सीधी, सिगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, जलपुर, मऊगंज, मंडला, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट और मैहर के लिए सेना भर्ती के लिए अधिसूचना 12 मार्च को जारी की गई।जिसमें शारीरिक चिकित्सा और शैक्षिक मानकों के निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक भारतीय सेना की बेवसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण अग्निवीर और नियमित कैडर की सभी श्रेणियों जैसे धार्मिक, शिक्षक, नर्सिंग, सहायक नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा, सिपाही फार्मा और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के लिए होगा।

Comments are closed.