व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई हाई स्‍कूल एवं हायर सेकेण्डरी की मुख्‍य परीक्षा

राष्ट्र चंडिका,सिवनी । जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्‍कूल की मुख्‍य परीक्षा वर्ष 2024-25 अंतर्गत दिनांक 21 मार्च 2025 को विषय विज्ञान की परीक्षा जिले के 84 परीक्षा केन्द्रों में एवं हायर सेकेण्‍डरी विषय एनएसक्‍यूएफ की परीक्षा जिले के 32 परीक्षा केन्‍द्रों में व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। हाईस्‍कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में दर्ज 18114 विद्यार्थियों में से 17662 उपस्थित तथा 462 अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह हायरसेकेण्‍डरी की विषय एनएसक्‍यूएफ परीक्षा में दर्ज 1868 विद्यार्थियों में 1848 उपस्थित तथा 20 अनुपस्थित पाये गये। वहीं नकल प्रकरण निरंक रहा।

      जिला स्तर पर परीक्षा के व्यवस्थित आयोजन को लेकर जिला एवं खण्ड स्तर पर उड़न दस्ता दलों द्वारा विभिन्‍न परीक्षा केन्‍द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी केन्‍द्रों में परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संचालित पाई गई।

Comments are closed.