जिला न्यायालय परिसर में विधि के छात्रों के लिए हुआ शिविर आयोजित

राष्ट्र चंडिका,सिवनी ।  अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्री सतीश चंद्र राय के मार्गदर्शन में शुक्रवार 21 मार्च 2025 को डी.पी. चतुर्वेदी महाविद्यालय सिवनी के विधि छात्रों हेतु जिला न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी  रवि नायक द्वारा विधि छात्रों को जिला प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना द्वारा नालसा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के साथ ही विधि महाविद्यालय में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के संबंध में आवश्यक जानाकरी दी गई साथ ही नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से आम जनता को जागरूक किए जाने हेतु विधि छात्रों को प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर डी.पी. विधि महाविद्यालय सिवनी श्रीमती अन्नापूर्णा मिश्राएवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments are closed.