शहर के प्रसिद्ध मंदिर में वारदात, जांच में जुटी पुलिस

बटाला:  बटाला के बावा लाल जी मंदिर से चोरों ने चार गोलक व माता रानी की मूर्ति शिंगार लेकर फरार होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार  मंदिर के सेवादारों ने  बताया कि चोरों ने माता रानी की मूर्ति से सारे चांदी के आभूषण चोरी कर लिए और चार गोलक तोड़कर उनमें से नकदी भी ले गए।

कुछ गोलक वे अपने साथ ले गए और कुछ गोलक तोड़कर मंदिर परिसर में फेंक दिए। वहीं मौके पर पहुंचे सिविल लाइन के थाना प्रमुख ने बताया कि बाबा लाल जी मंदिर में चार गोलक टूटे हुए थे जिसमें से नकदी गई है और माता रानी की मूर्ति से भी चोर आभूषण चुरा ले गए। मामला दर्ज कर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.