Punjab में भारतीय सेना के कर्नल से मारपीट मामले में बड़ा Action

पटियाला: पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के बाहर बड़ी घटना सामने आई, जहां एक भारतीय सेना के कर्नल के साथ मारपीट की गई। इस मामले में पटियाला के डिप्टी कमिश्नर ने जांच नगर निगम पटियाला को सौंप दी है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रति यादव ने पंजाब पुलिस रूल्स 16 38 के तहत यह जांच आईएस अधिकारी नगर निगम पटियाला परमवीर सिंह को सौंपी है। जिसकी रिपोर्ट समय सीमा के अंदर मांगी गई है।

गौरतलब है कि यह घटना 13 मार्च की रात को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के बाहर घटित हुई थी। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पंजाब में राजनीतिक नेताओं ने भी इस मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। अब डिप्टी कमिश्नर ने मामले की जांच आईएस अधिकारी को सौंपकर मामले की सच्चाई सामने लाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Comments are closed.