JDU MLA ने आर्केस्ट्रा डांसर के गाल पर चिपकाया नोट, बिहार DGP ने गोपाल मंडल को दी वार्निंग!

गोपाल मंडल इस नाम का विवादों से गहरा नाता हो गया है. हफ्ते भर भी नहीं बीतते और कुछ ऐसा हो जाता है कि यह नाम एक बार फिर सुर्खियां में आ जाता है. यह नाम है भागलपुर के गोपालपुर से जदयू के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का है, जिनकी हाल की हरकतों ने पूरे बिहार को शर्मिंदा करा दिया. अब तो बिहार के डीजीपी ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दे दी है, उन्होंने समाज में फैल रहे अश्लीलता पर चिंता जताई है. DGP विनय कुमार ने इशारों-इशारों में गोपाल मंडल पर कहां है कि डांसर के गाल पर नोट चिपकाने वाले जनप्रतिनिधि का भयंकर प्रतिकार होना चाहिए.

पिछले दिनों होली मिलन समारोह के दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल ने डांसर के गाल पर 500 का नोट चिपकाया था. उसके साथ हाथ पकड़कर ठुमके भी लगाए थे, वहीं अगले ही दिन दूसरे कार्यक्रम में मंच पर उन्होंने ऐसा अश्लील गाना गया जिससे महिला सम्मान को ठेस पहुंच गया और पूरा समाज शर्मिंदा हो गया. मंच से उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया जिसे सार्वजनिक स्थान पर ना ही बोला जा सकता है और ना ही सुना जा सकता है.

विधायक गोपाल मंडल ने दी सफाई

इस मामले में विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ नवगछिया थाने में FIR भी दर्ज हुई है. हालांकि, विधायक ने मामले में सफाई देते हुए TV9 से कहा कि मैंने डांसर को प्रोत्साहित किया था और मंच से मैंने अश्लील बातें नहीं बोली कोई और बोल गया था. बता दें कि बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पटना मुख्यालय में उड़ान कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बिहार में जनप्रतिनिधियों और लोगों की ओर से फैलाई जा रही अश्लीलता पर विरोध जताया है.

DGP ने जताया विरोध

उन्होंने जदयू MLA गोपाल मंडल का बिना नाम लिए कहा कि, कोई स्टेज पर डांस कर रहा है और कोई डांसर के गाल पर नोट चिपका रहा है. यह कितनी भद्दी चीज है. यह ऐसे लोग है, जो समाज में अच्छे माने जाते हैं जनप्रतिनिधि माने जाते हैं. उनका भयंकर प्रतिकार होना चाहिए. ताकि भविष्य में उनकी हिम्मत नहीं हो कि इस तरह डांसर को नाच करा सकें. डीजीपी ने अपने इस संबोधन के दौरान समाज को जागरूक करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए.

इस दौरान डीजीपी ने कहा कि यह सब समाज के अंदर तभी आएगा जब आप लोग जागरूक होंगे और इस तरह की गलत चीजों का प्रतिकार करने की आत्म शक्ति रखेंगे.

Comments are closed.