पानी की टंकी पर चढ़ी दसवीं की छात्रा, मच गई अफरा तफरी

लुधियाना: शहर के जीवन नगर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब, एक छात्रा पानी की टंकी पर चढ़ गई।  जानकारी के मुताबिक, छात्रा  दसवीं कक्षा में पढ़ती है जोकि पानी की टंकी पर चढ़ गई। सूचना मिलने के बाद थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह समझाकर छात्रा को पानी की टंकी से नीचे उतारा और उसे पहले थाने ले गए।

इसके बाद छात्रा को उसके परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची का पेपर था और घर पर भी कोई बात हुई थी जिस कारण वह परेशान थी। इसलिए टंकी पर चढ़ गई थी। अब लड़की को उसके घर भेज दिया है।

Comments are closed.