गेर देखने जाने वाले हैं तो पढ़े ले ये खबर… कहां है पार्किंग की व्यवस्था, कौन सा रास्ता रहेगा डायवर्ट
इंदौर। रंगपंचमी पर बुधवार को राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्र से निकलने वाली गेर को लेकर यातायात प्रबंधन ने डायवर्शन प्लान जारी किया है। यह प्लान 19 मार्च सुबह सात बजे से दोपहर तक जारी रहेगा। इस दौरान कई मार्गों पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
इस दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में सिटी बस का संचालन भी नहीं होगा। प्रतिबंधित जगहों पर वाहन पार्क मिलने पर क्रेन व सपोर्ट द्वारा हटाया जाएगा। निगरानी के लिए आधा दर्जन से अधिक वाच टावर भी बनाए गए हैं। जगह-जगह क्यूआरटी टीमें मौजूद रहकर माइक से एनाउंसमेंट करेंगी। साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
350 से अधिक अफसर-जवान करेंगे यातायात प्रबंधन
यातायात प्रबंधन के पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी ने बताया कि गेर के दौरान 350 से अधिक अफसर-जवान यातायात प्रबंधन करेंगे। किसी तरह की सूचना मिलने पर क्यूआरटी टीम एक्शन लेगी। निगरानी के लिए छह वाच टावर, छह हाई प्लेटफार्म और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।
यह रहेगा गेर का रूट
मालगंज से सोटे वाला हनुमान, इतवारिया बाजार कट, भारत माता मंदिर, कैलाश मार्ग टोरी कार्नर से दाएं मुड़कर मल्हारगंज थाना टी, छोटा गणपति मंदिर, सागर ज्यूस, गौराकुंड, शक्कर बाजार, मोरसली गली, यशोदा माता मंदिर, सुभाष चौक, राजवाड़ा तांगा स्टैंड, पीडी व्यास गली, एमजी रोड पुलिस चौकी, दोना-पत्तल गली, हैमिल्टन रोड कट से दाहिने ओर मुड़कर फ्रूट मार्केट से पुनः दाहिने मुड़कर मस्जिद गली, लक्ष्मी माता मंदिर, ईमामबाड़ा, पीपली बाजार, विजय जाट हाउस से बड़ा सराफा, शीतला माता बाजार, कपड़ा बाजार होते हुए हिंद रक्षक गेर बाएं मुड़कर लक्ष्मीनारायण मंदिर पर समाप्त हो जाएगी। शेष गेर जी संच्चानंद से शीशमहल, इतवारिया, लोहार पट्टी होते हुए अपने-अपने प्रारंभ बिंदु पर समाप्त होगी।
यहां पार्क कर सकेंगे वाहन
मृगनयनी चौराहे पर स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु रिवर साइड पार्किंग, मच्छी बाजार पर कड़ाव घाट पार्किंग, जिंसी हाट मैदान पार्किंग, मल्हार आश्रम रामबाग पार्किंग, हरसिद्धि मंदिर के पास, खालसा स्टेडियम पार्किंग, मालगंज सब्जी मंडी में वाहनों की पार्किंग हो सकेगी।
सुबह सात बजे से बंद रहेंगे यह मार्ग
- हैमिल्टन रोड और फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर।
- इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर।
- बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर।
- यशवंत रोड एवं आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर।
- रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर।
- नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार की ओर।
- मालगंज से लोहार पट्टी की ओर।
- अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी की ओर।
- जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह रूट होगा डायवर्ट
- गेर मार्ग बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक, नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक, राजवाड़ा के आसपास पिपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, इमामबाड़ा, कपड़ा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का आवागमन और पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
- मृगनयनी चौराहा से राजमोहल्ला व कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले वाहन राजबाड़ा न आते हुए, फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा, संजय सेतु होकर कलेक्ट्रेट की ओर जा सकेंगे।
- हरसिद्धि मंदिर से मच्छी बाजार चौराहे से यशवंत रोड होते हुए जवाहर मार्ग में आगे की ओर जाने वाहन मच्छी बाजार चौराहे से कड़ाव घाट होते हुए दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा से आना-जाना कर सकेंगे।
- दरगाह चौराहा नरसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग मरीमाता चौराहा जाने वाले वाहन चालक दरगाह चौराहा से बियाबानी, गंगवाल चौराहा, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग होकर आगे की ओर आ-जा सकेंगे।
- बड़ा गणपति चौराहा से राजवाड़ा होकर आगे की ओर वाले वाहन चालक बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग, जिंसी, इमली बाजार, रामबाग होकर आ-जा सकेंगे।
- इमली बाजार, रामबाग चौराहा से राजवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन चालक सुभाष मार्ग का उपयोग करेंगे।
वाहन पार्क नहीं होंगे
रूट प्लान के अनुसार गेर मार्ग पर सभी प्रकार की वाहनों की पार्किंग सुबह सात बजे से प्रतिबंधित रहेगी। क्षेत्रवासी अपने वाहनों को सुभाष चौक पार्किंग और बजाज खाना चौक पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
जवाहर मार्ग पर नहीं चलेंगी सिटी बसें
जवाहर मार्ग और राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस और अन्य लोडिंग वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। सिटी बस, दोपहिया और चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भंवरकुआं से आना-जाना कर सकेंगे।
Comments are closed.