Gas Agency के कर्मचारी से लूट का मामला, पुलिस ने लिया ये Action

लुधियाना: गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 9 दिन पहले गैस एजेंसी के कर्मचारी के साथ लूट करने वाले 2 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि 9 मार्च को गैस एजेंसी के कर्मचारी अमरजीत यादव के साथ एलडको एस्टेट के नजदीक 31 हजार रुपए की लूट की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 2 अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Comments are closed.