तेज रफ्तार कार की चपेट में आया व्यक्ति, हुई दर्दनाक मौत

दीनानगर : दीनानगर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन दीनानगर के अधीन आते गांव दोआबा का रहने वाला नितिन उर्फ ​​शांती ठाकुर (40) बीती रात अपनी स्कूटी पर दीनानगर से अपने गांव की तरफ जा रहा था। रात करीब 10 बजे बाईपास पर स्थित एक निजी स्कूल के सामने तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।

जानकारी देते हुए शांती के भाई अमित सिंह ने बताया कि वह किसी अन्य स्कूटी पर उसके पीछे आ रहा था तो रही कार नंबर एचपी 14 सी 1266 ने शांती को टक्कर मार दी तथा हादसे के बाद गाड़ी चालक पठानकोट की ओर फरार हो गया

अमित सिंह ने बताया कि उसे कार के बारे में तभी पता चला जब दुर्घटना के दौरान कार की आगे की नंबर प्लेट सड़क पर गिर गई थी। उस समय शांती ठाकुर के सिर, चेहरे, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगी थी। उसे तुरंत उपचार के लिए पठानकोट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इस बीच दीनानगर पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Comments are closed.