फिल्लौर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस स्टैंड के पास एक भयानक हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जालंधर की ओर जा रहे 2 मोटरसाइकिलों पर सवार व्यक्तियों को काले रंग की इनोवा गाड़ी (नंबर PB 10 एफएक्स 97 98) ने टक्कर मार दी। इस घटना के दौरान एक महिला बस स्टैंड पर खड़ी होकर बस का इंतज़ार कर रही थी, जिसे भी गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हादसे में 2 महिलाएं और 2 व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें मौके पर लोगों की मदद से नजदीकी सरकारी अस्पताल फिल्लौर पहुंचाया गया। एक अन्य व्यक्ति को 112 सुरक्षा फोर्स सर्विस द्वारा मौके पर लाकर सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। गाड़ी का चालक मौके पर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है, जो शराब के नशे में टल्ली था और हाईवे पर गाड़ी हवा में उछलती नजर आई। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को पकड़कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed.