रीवा । मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़रा में पुलिस की टीम पर पर हमला और एएसआइ की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक दो एफआइआर दर्ज की हैं। पुलिस ने लगभग डेढ़ सौ लोगों पर मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, सरकारी काम में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
दोनों मामलों में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में एक यूट्यूबर पत्रकार सहित सरपंच व पूर्व सरपंच शामिल हैं। तीनों पर घटना के पहले षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है।
गांव में पुलिस का पहरा
उधर, सोमवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। गांव में धारा 163 लगी हुई है और पुलिस का पहरा बना हुआ है। मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तैनात हैं।
घटना से जुड़े आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि इस घटना में घायल सभी पुलिसकर्मियों की हालत सामान्य बनी हुई है।
मृतक के घर पहुंचे उप मुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मृतक सनी द्विवेदी के स्वजन से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तारी
हमले के लिए उकसाने के आरोप पर आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने कथित पत्रकार मो. रफीक सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। कथित पत्रकार के मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.