गाजा में सीजफायर के 57 दिनों के बाद इजराइल ने फिर से बॉम्बार्डमेंट शुरू कर दी हैं. शुरुआती खबरों के मुताबिक सोमवार तक 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की इन हमलों में मौत हो चुकी है. इन हमलों के बाद हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने गाजा में युद्ध विराम समझौते को एकतरफा रूप से समाप्त कर दिया है.
अमेरिका की सहमति के बाद हमलें
IDF और इजराइल सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे गाजा में हमास के ठिकानों पर व्यापक हमले कर रहे हैं. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को गाजा पर हमलों के संबंध में इजराइल ने व्हाइट हाउस से परामर्श किया था. दूसरी और अमेरिका ने यमन पर हमलो सोमवार को भी जारी रखे हैं.
इजराइल ने युद्ध विराम को ‘उलटा’
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हमास के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार ने युद्ध विराम समझौते को पलट दिया है, जिससे गाजा में बंधकों का भविष्य अनिश्चित हो जाएगा.
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सेना को गाजा में हमास के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करने का निर्देश दिया है, जो कि फिलिस्तीनी समूह द्वारा बंधकों को रिहा करने से इनकार करने और सभी युद्ध विराम प्रस्तावों को अस्वीकार करने के जवाब में है. जबकि हमास ने इजराइल के इस फैसले को एकतरफा बताया है.
Comments are closed.