SIT के सामने पेश हुए पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया, पूछताछ जारी

पटियाला : अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर अहम खबर सामने आई है। करोड़ों रुपये के ड्रग रैकेट मामले में पूर्व मंत्री बिक्रम  मजीठिया विशेष जांच टीम (SIT) के समक्ष पेश होने पहुंचे हैं। इस विशेष जांच दल का नेतृत्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर कर रहे हैं। बिक्रम सिंह मजीठिया इससे पहले भी कई बार एसआईटी के सामने पेश हो चुके हैं और एक बार फिर आज करोड़ों रुपये के ड्रग रैकेट मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि उक्त बहुकरोड़ी ड्रग रैकेट में एस.ए.एस. नगर की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस ने बिक्रम सिंह मजीठिया को 17.03.2025 (सोमवार) सुबह 11 बजे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के मुख्यालय, पटियाला में पेश होने के लिए कहा गया है, जिसके चलते मजीठिया को पूछताछ के लिए SIT के समक्ष उपस्थित होना होगा। गत 4 मार्च 2025 को पंजाब सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस याचिका में पंजाब सरकार ने बिक्रम मजीठिया की जमानत रद्द करने की मांग की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया को 16 मार्च यानि कि आज SIT के सामने पेश होने के लिए कहा था। इसी के चलते आज बिक्रम मजीठिया सुबह 11 बजे SIT के सामने पेश हुए हैं।

Comments are closed.