भोपाल : मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज मादा चीता गामिनी अपने शावकों के साथ खुले जंगल में छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया,‘‘कूनो में बढ़ेगा चीतों का कुनबा ! कूनो नेशनल पाकर् के खजूरी पर्यटन जोन में दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता गामिनी अपने दो नर और दो मादा शावकों के साथ कल खुले जंगल में छोड़ी जाएगी। सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिलेगा जिससे निश्चित ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।‘‘ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित है।
Comments are closed.