धमतरी : धमतरी में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामले में जिले के भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड के पास एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने युवक के शरीर पर बेरहमी से 10 से ज्यादा बार से ज्यादा चाकू घौंपकर मौत के घाट उतारा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।
जानकारी के मुताबिक, इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू नामक युवक के शरीर पर 10 से अधिक बार चाकू घौंप कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में खून से सने चाकू के साथ पोस्ट डालते हुए रील बनाई और सबको मारने की धमकी दी। मृत युवक टिकेश्वर साहू को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और आगामी जांच में जुट गई।
Comments are closed.