पुणे: दुकान पर खड़ी लड़की पर डाला रंग, विरोध पर हथौड़े से किया हमला… छोटे भाई पर भी बरसाए पत्थर

14, मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेली और खुशियां बांटी. हालांकि इस दिन कई घटनाएं भी सामने आई. अब महाराष्ट्र से भी होली के दिन की एक घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने दुकान पर गई एक नाबालिग लड़की के ऊपर रंग फेंक दिया. जब लड़की ने बिना जान-पहचान के रंग डालने का विरोध किया तो उन्होंने लड़की की छोटी बहन पर हथौड़े से हमला कर दिया.

यह घटना पुणे में घटी, जहां युवकों ने न सिर्फ लड़की की बहन पर हमला किया. बल्कि उसके छोटे भाई को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवकों ने उसके सिर पर पत्थर फेंके. घटना के बाद घायल लड़की और लड़के को नजदीकी अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दुकान पर सामान लेने गई थी लड़की

इस मामले को लेकर एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता महिला येरवडा के यशवंत नगर इलाके में रहती है. महिला के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक 11 साल का बेटा. होली के दिन उनकी 17 साल की बेटी घर के सामने वाली किराने की दुकान पर कुछ खरीदने गई थी. इसी दौरान आरोपी युवकों ने उसके ऊपर रंग फेंक दिया. लड़की ने इसका विरोध किया और उसकी उन युवकों के साथ बहस हो गई.

छोटे बहन-भाई पर कर दिया हमला

बहन की बहस की बात सुनकर लड़की की छोटी बहन और भाई दोनों घर से बाहर आ गए. इसके बाद उनकी भी आरोपियों संग बहस हो गई और इसी बीच गुस्से में आकर आरोपियों ने लड़की की छोटी बहन पर हथौड़े से हमला कर दिया. यही नहीं उन्होंने लड़की के 11 वर्षीय छोटे भाई पर भी पत्थर फेंककर हमला किया. बच्चे के सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने ये भी बताया कि दोनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इमरजेंसी में रखा गया है. बच्चों की मां ने येरवडा पुलिस के पास जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस ने गिरोह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जा रही है.

Comments are closed.