दक्षिणी यूरोपीय देश उत्तर मैसेडोनिया में एक नाइट क्लब में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 51 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 100 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश के आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी स्कोप्जे से करीब 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित कोकानी शहर के पल्स नाइट क्लब में रविवार की सुबह आग लगी थी.
बताया जा रहा है कि नाइट क्लब में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आतिशबाजी चलने से ये हादसा हुआ है. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है आग कितनी भीषण थी. आग की लपटें और धूएं का गुबार चारों तरफ फैला दिखाई दे रहा है. फुटेज में इमारत में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और रात के समय आसमान में धुआं उठ रहा है. हादसे के दौरान क्लब में की भारी तादाद में लोग मौजूद थे. इस घटना से क्लब में चीख पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.
क्लब में लोगों ने की थी आतिशबाजी
मैसेडोनिया के आंतरिक मंत्री पंचे तोशकोवस्की ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह नाइट क्लब पल्स में एक पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान यह घटना घटी. क्लब में लोगों ने आतिशबाजी की थी, जिसकी वजह से क्लब की छत में आग लग गई. मंत्री ने बताया कि पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान क्लब में करीब एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. मंत्री के मुताबिक इस घटना में जख्मी लोगों को कोकानी के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दुख
बताया जा रहा है कि स्थानीय संगीत समूह की जोड़ी स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी. इसी दौरान कुछ युवाओं ने आतिशबाजी की. जिसकी चिंगारी से छत में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल और अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचे और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल मैसेडोनिया के अधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं. वहीं उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रीस्टिजान मिकोस्की ने घटना पर दुख जाहिर किया है.
Comments are closed.