रॉकेट की तरह उड़ा जलता हुआ गैस सिलेंडर, भयानक लपटें देख लोगों के होश उड़े

मंदसौर। भवानीमंडी-दुधाखेड़ी माताजी मार्ग पर रेलवे फाटक के समीप शनिवार शाम को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। चाय-नाश्‍ते की दुकान में गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद वह राकेट की तरह उड़ा और सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा। इस दौरान कोई भी आस-पास नहीं होने से जनहानि नहीं हुई। वहीं चाय की गुमटी जलकर खाक हो गई। आग का गोला बने सिलिंडर को जिसने भी देखा उनकी रुह कांप गई। बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक में निर्माण कार्य चालू होने से बंद थी नहीं तो यहां हमेशा वाहनो की कतारें लगी रहती है। अगर वाहन खड़े रहते तो उड़ता हुआ सिलिंडर निश्चित ही वाहन पर गिरता।

Comments are closed.