लखनऊ-कानपुर वाले रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, 42 दिन तक इस रूट पर ट्रेनें कैंसिल, जानें क्या है वजह

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कानपुर के बीच गंगा पुल की मरम्मत चल रही है. ऐसे में कानपुर-लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिक्कत आने वाली है. रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम को पूरा करने के लिए कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक ट्रेन संचालन बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसे में इस रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. साथ ही 42 ट्रेनें बदले रास्ते चलेंगी तो कई ट्रेनें बीच के स्टेशनों पर निरस्त होकर वहीं से लौटेंगी.

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर सेंट्रल पर डायवर्ट होकर लखनऊ न जाकर प्रयागराज के रास्ते चलने वाली ट्रेनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि रेलवे सुरक्षा के मद्देनजर यह ब्लॉक लिया गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से लखनऊ से कानपुर के बीच स्थित गंगा पुल की मरम्मत का कार्य कराया जाना है.

ट्रेनों को मिल सकेगी रफ्तार

20 मार्च से 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की नीलांचल, शताब्दी सहित 74 ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा. ऐसे में होली के बाद वापस जाने वालों के लिए मुसीबत होगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते नियमित रूप से नौ घंटे रेलखंड बंद रहेगा. पुल बन जाने के बाद ट्रेनों को रफ्तार मिल सकेगी.

कब से कब तक रहेंगी बंद

कुलदीप तिवारी ने बताया कि 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ इंटरसिटी 19 मार्च से 30 अप्रैल तक, 51813 झांसी लखनऊ, 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर, 11110 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से एक मई तक, 55345 लखनऊ कासगंज, 55346 कासगंज लखनऊ पैसेंजर, 64203 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू, 64204 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू 20 मार्च से पहले मई तक निरस्त रहेंगी. 1,2535 लखनऊ रायपुर गरीब रथ 120 मिनट, 64211 लखनऊ कानपुर मेमू डेढ़ घंटे, 07076 गोरखपुर हैदराबाद 150 मिनट व 05053 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी से संचालित की जाएगी.

Comments are closed.